राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के पोखरेड़ा पंचायत में पैक्स निर्वाचन की मतगणना प्रखंड किसान भवन के सभागार में प्रारंभ हुई। उसका परिणाम देर रात्रि घोषित कर दिया गया। परिणाम के अनुसार मनोज राय 56 मतों से जीत दर्ज कर दूसरी बार पोखरेड़ा पैक्स अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि मनोज राय को 625 मत प्राप्त हुआ जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी संजय यादव को 569 मत तथा कुमारी आरती को 35 मत प्राप्त हुए। जबकि 89 मत रद्द हो गया। मतगणना दंडाधिकारी सह तरैया सीओ अंकु गुप्ता की उपस्थिति में हुआ। तरैया बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह व तरैया सीओ अंकु गुप्ता ने निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष मनोज राय को जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया। वही प्रबंध कारिणी समिति के सदस्य पद पर सत्य नारायण राय, दिनेश राय, हरिशंकर पांडेय, हरिंदर पासवान, इंदु देवी, जोधा लाल,साह, बच्चा राय, उर्मिला देवी, इंदु देवी निर्वाचित हुए हैं। जबकि एक सदस्य पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। मनोज राय के दूसरी बार पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित होने पर पूर्व मुखिया वीर बहादुर राय व अन्य लोगों ने उन्हें बधाई दी है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी