राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के माधोपुर पंचायत के राजवाड़ा गांव में पांच वर्ष पूर्व बने ईट सोलिंग वाले ग्रामीण सड़क पर एक व्यक्ति द्वारा पलानी रखकर सड़क को अवरुद्ध कर दिया गया है। इस संबंध में राजवाड़ा गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने एक लिखित शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी तरैया को दिया है। बीडीओ तरैया को सौंपे गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि कृष्णा शर्मा ने उक्त ग्रामीण सड़क पर पलानी रखकर महादलित बस्ती के रास्ता को अवरुद्ध कर दिया है। ग्रामीणों के अनुसार 11 अगस्त की सुबह चार बजे आनन-फानन में श्री शर्मा द्वारा सड़क पर पलानी रख दिया गया। जिससे आवागमन एकदम अवरुद्ध हो गया है। इस बस्ती में महादलित वर्ग के लोगों का घर है। इस रास्ता के अवरुद्ध हो जाने से आवागमन प्रभावित है। ग्रामीणों के अनुसार कृष्णा शर्मा कहते हैं कि जो खाली कराने आएंगे उनको हम देख लेंगे और उनके साथ मारपीट करने की धमकी देते हैं। ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से उचित कार्रवाई कर सड़क को चालू कराने की मांग किया है। शिकायती पत्र पर पंच लखदेव साह, सुरेंद्र महतो, विनोद शर्मा, विजय शर्मा, नागेश्वर शर्मा, रामजी शर्मा, लक्ष्मण महतो, रामेश्वर शर्मा समेत दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा