राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। प्रखण्ड क्षेत्र के कौरुधौरु पंचायत के अंतर्गत गुर्दाहां कला एवं गुर्दाहां खुर्द गांव में बने आकर्षक सामुदायिक शौचालय, मनरेगा पार्क एवं मनरेगा भवन के निर्माण-कार्य एवं व्यवस्था का प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नील कमल ने निरीक्षण किया। वह उत्तम व्यवस्था को देख कर काफी प्रभावित हुए और पंचायत के माध्यम से कराये गए विकास-कार्यों के लिए मुखिया वीना देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि उदय शंकर सिंह की सराहना की। मुखिया प्रतिनिधि उदय शंकर सिंह ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में कुछ कार्य जो अधूरे रह गए हैं। उसे पूरा करने के लिए भी कार्य-योजना बनायी गई है। आसन्न पंचायत चुनाव में अगर जनता का आशीर्वाद मिला तो उसे अवश्य पूरा किया जाएगा। हमारा उद्देश्य विकास के मामले में कौरुधौरु को मॉडल पंचायत बनाना है। ताकि यहां की जनता को कोई शिकायत का मौका न मिले।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा