संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। कराह पंचायत के मंगरैला गांव में नवनिर्मित शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर भब्य कलश यात्रा सह जलभरी कार्यक्रम के साथ मंदिर परिसर में अखंड अष्टयाम का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में भक्त गण उपस्थित थे। वही हाथी- घोड़े, ऊंट और बैंड- बाजे की धुन पर ओम नमः शिवाय के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजयमान रहा। जलभरी कार्यक्रम कराह गढ़देवी मंदिर के समीप स्थित गंडकी नदी से की गई। जहाँ अलग-अलग परिधान में शामिल भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था। समिति सदस्यों ने बताया कि शुक्रवार से मंदिर परिसर में चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन शुरू किया गया है। जहाँ अलग-अलग तिथि के लिये अलग-अलग कार्यक्रम निर्धारित की गई है। पंद्रह अगस्त को शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा और 16 अगस्त को अंतिम सोमवारी के अवसर पर शिवलिंग का जलाभिषेक के साथ- साथ भोजपुरी जगत के नामचीन कलाकारों द्वारा शिव-विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।मौके पर पंकज कुमार सिंह, विजय सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद, मुन्ना कुमार, केशव सिंह, गोलु कुमार, मनीष कुमार, विनोद सिंह, राजमोहन प्रसाद शैलेश कुमार, अनुज कुमार, शिवजी राय, प्रेम कुमार सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा