संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। छठे चरण के शिक्षक नियोजन के लिये शुक्रवार को प्रखंड के एमडी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्हौली में 20 पंचायतों के रिक्ति के आलोक में 12 पंचायतों के शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराई गई। काउंसलिंग के नोडल पदाधिकारी सह बनियापुर बीइओ इन्द्रकांत सिंह ने बताया कि मानोपली, सहाजितपुर,बनियापुर,रामधनाव, सुरौंधा, सरेया, सतुआ, बेदौली, भिठ्ठी शहाबुदीन आदि पंचायतों की काउंसलिंग कराई गई।मौके पर उपस्थित बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने बताया कि कराह और धवरी पंचायत में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से काउंसलिंग स्थगित कर दी गई।जबकि धनगड़हा,पैगम्बरपुर, पिठौरी,पिरौटा ख़ास एवं कमता सहित आधा दर्जन पंचायतों की सूचि ससमय अनुमोदित नही होने के कारण अगले आदेश तक के लिये काउंसलिंग स्थगित की गई है।इस दौरान जिन आठ पंचायतों की काउंसलिंग रद्द की गई।वहाँ के दर्जनों अभ्यर्थियों को बैरंग लौटना पड़ा। मौके पर उपस्थित स्थापना डीपीओ निशांत गुंजन ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से नियमानुकूल काउंसलिंग कराई जा रही है। काउंसलिंग स्थल पर विधि-व्यवस्था को बनाये रखने के लिये एएसआई अजय कुमार पूरे दलबल के साथ जुटे रहे। मौके पर बीपीआरओ अनवार अहमद,बीआरपी सतेंद्र मिश्रा, आस महम्मद, आबिद हुसैन ,दीपक गुप्ता, एमडीएम प्रभारी दीपक कुमार, प्रफुल्ल कुमार सहित सभी प्रतिनियुक्त कर्मी उपस्थित रहे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण