राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। स्वतंत्रता दिवस-2021 के अवसर पर स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह स्थल पर सारण प्रमंडलीय आयुक्त, पूनम, सुबह के 9:00 बजे झण्डोत्तोलन करेंगी। स्वतंत्रता दिवस 2021 के अवसर पर विभिन्न प्रमुख स्थानों पर झंडोंत्तोलन का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। राजेन्द्र स्टेडियम में 8:35 बजे पूर्वाह्न में पुलिस अधीक्षक का आगमन, 8:40 बजे पूर्वाह्न में जिलाधिकारी का आगमन, 8:45 बजे पूर्वाह्न पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण क्षेत्र, छपरा का आगमन, 8:50 बजे पूर्वाह्न में आयुक्त सारण प्रमंडल का आगमन होगा। परेड का निरीक्षण 8:55 बजे पूर्वाह्न में होगा। 9:00 पूर्वाह्न में आयुक्त सारण प्रमंडल द्वारा राजेन्द्र स्टेडियम में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम संपन्न होगा। इसके बाद 9:45 बजे पूर्वाह्न में आयुक्त सारण प्रमंडल के कार्यालय में झंडोत्तोलन होगा। 9:55 बजे पूर्वाह्न में जिलाधिकारी समाहरणालय परिसर में झंडोत्तोलन करेंगे। 10:15 बजे पूर्वाह्न में पुलिस अधीक्षक अपने कार्यालय प्रकोष्ट में झंडोत्तोलन करेंगे। 10:25 बजे पूर्वाह्न में उप विकास आयुक्त जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में झंडोत्तोलन करेंगे। जबकी 10:40 बजे पूर्वाह्न में पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन में झंडोत्तोलन होगा।
इस बार किसी प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम और एन.सी.सी और स्काडट और गाइड की परेड का नहीं होगाआयोजन
जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा बताया गया कि वर्तमान कोविड-19 प्रकोप के परिपे्रक्ष्य में आम जनता, स्वतंत्रता सेनानियों, वरिष्ठ नागरिकों और अन्य राज्यों से आने वाले विशिष्ट महानुभावों को आमंत्रित नहीं किया गया है। इस अवसर पर किसी प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि राजेन्द्र स्टेडियम में परेड का आयोजन किया जाएगा। परेड में जवानों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग को कायम रखते हुए जवानों की संख्या को भी निर्धारित करने का निर्देश दिया गया है। बच्चों से संबंधित एन.सी.सी और स्काडट और गाइड की परेड का आयोजन नहीं किया जाएगा।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण