संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सावन के महीने में सब्जियों और फलों के बाजार भाव तेज होने से लोगों को एक साथ दोहरी मार झेलनी पर रही है। एक तरफ फलों का दाम बढ़ने से उपवास रहने वाले लोगो को अधिक जेब ढ़ीली करनी पर रही है।तो दूसरी तरफ सब्जियों की कीमत आसमान छू रही है। जिससे घर का बजट बिगड़ता जा रहा है। एका-एक सभी सब्जियों की कीमत में 5-10 रुपये की इजाफा होने से लोगो का जायका गरबडा गया है। दो दिन पूर्व तक परवल 35 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रहा था।जो अब 50 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। वही अन्य सब्जियों की कीमत में भी ऐसे ही इजाफा हुआ है। जिससे आम लोगों को आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। अनुभवी लोगों की माने तो बरसात के मौसम में सब्जियों की अच्छी उत्पादन होने से कीमत में कमी आती है। मगर इसबार मौसम के बिपरीत कीमत घटने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है।
एक नजर में सब्जियो एवं फलों का बजार भाव(प्रति किलोग्राम)
- आलू-14-15 रुपये
- प्याज-28-30 रूपये
- बैगन-30-32 रुपये
- परवल-48-50 रुपये
- नेनुआ-20-25 रुपये
- भिंडी-35-40 रुपये
- टमाटर-55-60 रुपये
- करैला-35-40 रुपये
- कद्दू(लौकी)-30-35 रुपये/पीस
- हरा मिर्चा-100 रुपये
- सेब-100-120 रुपये
- केला-35-40 रुपये दर्जन


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन