- जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) के बैठक का हुआ आयोजन
- किसानों को पम्प चलाने के लिए 2 रुपया 65 पैसा प्रति यूनिट उपलब्ध होगा विजली
- अवैध रुप से वृक्षों की कटाई करने पर दोषियों पर होगी प्राथमिकी दर्ज
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक माननीय सांसद छपरा राजीव प्रताप रुडी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आहूत की गयी। बैठक के पूर्व जिलाधिकारी सारण डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे ने पुष्पगुच्छ देकर माननीय सांसद का स्वागत किया। बैठक में महाराजगंज के माननीय सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल के साथ विधान सभा सदस्य माननीय विधायकगण, रामानुज प्रसाद, छोटेलाल राय, जनक सिंह, श्रीकांत यादव, कृष्ण कुमार उर्फ मन्टू सिंह, जितेन्द्र कुमार राय, डॉ सी एन गुप्ता एवं विधान परिषद् सदस्य माननीय केदार नाथ पाण्डेय, जिला परिषद् अध्यक्षा मीना अरुण, महापौर छपरा नगर निगम, सुनीता देवी, प्रमुखगणों के साथ सभी विभागों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
किसानों के मोटर पम्प चलाने हेतु प्रति यूनिट 2 रुपया 65 पैसा की निर्धारित दर विजली उपलब्ध कराने को मिला निर्देश
बैठक में सर्वप्रथम कृषि फीडर लाईन के बारे में जानकारी देते हुए कार्यपालक अभियंता विधुत ने बताया कि जिले में कुल 54 कृषि फीडर लाइन प्रस्तावित है जिनमें 52 पूर्ण हो चुका है। 02 फीडर सोनपुर में रेलवे क्रासिग की वजह से अपूर्ण है। कृषि फीडर लाइन में बिजली का दर सब्सिडी के बाद प्रति यूनिट 2 रुपया 65 पैसा निर्धारित है। जिसे कृषकों के मोटर पम्प चलाने हेतु उपलब्ध कराया गया है। अब तक सारण में कुल 7500 कनेक्षन उपलब्ध कराय जा चुका है। अध्यक्ष महोदय के द्वारा प्रखंडवार कनेशन की विवरणी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 43 पशु चिकित्सक है। पशुओं के इलाज, बंध्याकरण, टीकाकरण की स्थिति का प्रखंडवार विस्तृत व्योरा देने का आर्देश अध्यक्ष महोदय के द्वारा दिया गया। पशुपालन विभाग द्वारा विगत तीन वर्षो की उपलब्धि भी देने का निर्देश दिया गया।
अवैध रुप से वृक्षों की कटाई करने पर दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज कराने का लिया गया निर्णय
नाबार्ड एवं जीविका के सभी योजनाओं की जानकारी माननीय विधायकगणों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। पौधारोपण के संबंध में प्रभारी जिला वन पदाधिकारी से जिले में कुल नर्सरी की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया। अध्यक्ष महोदय के द्वारा अवैध रुप से वृक्षों की कटाई को रोकने हेतु पुलिस अधीक्षक सारण को अभियान चलाकर दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया।
दिशा के बैठक में ऑगनबाड़ी सेविका सहायिका के चयन में विधायक ने उठाया अनियमितता का मुद्दा
जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के अंतर्गत नये जल श्रोतों के निर्माण अंतर्गत पाँच कुँआ की अनुशंसा माननीय विधायकगण से प्राप्त कर बनाने का निर्देश दिया गया। आवश्यकतानुसार माननीय विधायकगण अपने कोष से इसके लिए राशि भी जारी करेंगे। आई.सी.डी.एस के समीक्षा के क्रम में ऑगनबाड़ी सेविका सहायिका के चयन में अनियमितता का मुद्दा सभी माननीय विधायकगणों के द्वारा उठाया गया। इसपर माननीय अध्यक्ष महोदय ने स्वयं की अध्यक्षता में जाँच टीम गठित करने की घोषणा की। चिकित्सा केन्द्रों में चिकित्सकों की गैरहाजिरी का मुद्दा उठने पर अध्यक्ष महोदय द्वारा स्वयं के कोष से बायोमैट्रिक पद्धति से उपस्थिति दर्ज करने हेतु मशीन खरीदने की घोषणा करते हुए कहा कि प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति इसके जरिए दर्ज की जाएगी। जिससे केन्द्रीकृत रुप से जिला में हिसाब-किताब रखा जाएगा।
प्रत्येक प्रखंड के तीन पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाये गये आवासों की होगी जिला स्तरीय जांच
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रत्येक प्रखंड के तीन-तीन पंचायतों में योजना की जाँच जिला स्तरीय टीम के द्वारा कर प्रतिवेदन सौपने का निर्देश दिया गया। जिला वन पदाधिकारी को जिले के प्रत्येक विद्यालय में पौधारोपण हेतु वृहद योजना मनरेगा के तहत् बनाने का निर्देश अध्यक्ष महोदय के द्वारा दिया गया। अध्यक्ष महोदय के द्वारा बताया गया कि समयाभाव के कारण दिशा की बैठक कल 17 अगस्त को भी जारी रहेगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा