राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना। राजधानी पटना के जलपुरा में एक नहर में कार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है। नगर से गाड़ी और शव को बाहर निकाला गया है। घटनास्थल पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई है। घटना पटना के पालीगंज थाना इलाके की है। यहां जलपुरा गांव के नहर के पास तेज रफ़्तार एक कार नहर में पलट गई। जिसके कारण कार में बैठे दो लोगों की मौत दम घुटने से हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि ये लोग संपतचक से मेहंदीआ जा रहे थे। तभी यह हादसा हुआ। जानकारी मिली है कि ये दोनों गाड़ी को भाड़ा के लिए ले जा रहे थे। मृतकों की पहचान पटना संपतचक के रहने वाले रंजन कुमार और चंदन कुमार के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को नहर से बाहर निकाला। दोनों शव को भी बाहर निकाला गया। पालीगंज थाना प्रभारी ने बताया कि रंजन कुमार नाम का युवक गाड़ी को ड्राइव कर रहा था। जबकि उसमें एक अन्य युवक चंदन कुमार आगे के सीट पर बैठा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अस्पताल भेज दिया है।


More Stories
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
वरिष्ठ रंगकर्मी कुमार आजाद का निधन, शोक की लहर
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं