संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर(सारण)। कराह पंचायत के मंगरैला गांव में सोमवार को नवनिर्मित शिव मंदिर का प्राणप्रतिष्ठा एवं जलाभिषेक किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में भक्त गण उपस्थित थे।वही हाथी-घोड़े,ऊंट और बैंड-बाजे आकर्षण के केंद्र रहे। प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व आयोजन समिति द्वारा भगवान भोलेनाथ,माता पार्वती,श्री गणेश,भगवान कार्तिकेय एवं नंदी समेत शिवगणों की प्रतिमा का नगर भ्रमण कराया गया।नगर भ्रमण मंगरैला से प्रारंभ हुई जो बसतपुर, बनियापुर, परसा, कराह महावीर टोला होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुँची।इस दौरान ओम नमः शिवाय के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजयमान रहा।दोपहर बाद मंदिर परिसर में भोजपुरी जगत के नामचीन कलाकारों द्वारा शिव-विवाह कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई।जिसके भक्तों ने जमकर लुत्फ़ उठाया।मौके पर मुख्य यजमान पंकज कुमार सिंह,जय वरुण सिंह,राहुल कुमार सिंह, सोनु कुमार,श्रीभगवान सिंह, अशोक सिंह,सुरेंद्र सिंह,शैलेश कुमार,अनुज कुमार सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा