पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली पंचायत के शेखपुरा गांव में सोमवार दुमदुमा शिव मंदिर में जलाभिषेक को निकाली गई भव्य जुलूस में बिजली का करेंट लगने से आधा दर्जन महिलाओं को बिजली का करेंट लगने से झुलसे अवस्था में इलाज के लिए दो को सीएचसी मशरक और दो को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। घायल की पहचान शेखपुरा गांव निवासी भारत महतो की 14 वर्षीय पुत्री अजंली कुमारी, तारकेश्वर प्रसाद की 16 वर्षीय पुत्री ममता कुमारी,घोघिया गांव निवासी ज्ञानचंद बैठा की 50 वर्षीय पत्नी बिन्दु देवी, नागेन्द्र साह की 16 वर्षीय पुत्री चंदा कुमारी के रूप में हुई। मामला है कि सावन की सोमवारी को लेकर बहरौली कोठी नदी से जल बोझी कर बैण्ड बजा डीजे बजाकर प्राचीन दुमदुमा शिव मंदिर में जलाभिषेक को हजारों महिला पुरुष की जुलूस निकला। उसी भीड़ के उपर शेखपुरा गांव में डीजे से सटकर बिजली का तार टूटकर गिर पड़ा जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने मामले का जायजा लिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा