राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के भागवतपुर पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार यादव ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैट्रिक में स्टेट टॉपर छात्रा अदिति कुमारी को लैपटॉप देकर सम्मानित किया। अदिति को बिहार में सातवां रैंक मिला था। बिहार लेवल पर 11 वां और 13 वां स्थान पाने वाली छात्रा क्रमशः अंकिता व अंजलि को साइकिल देकर सम्मानित किया। इसके अलावे पंचायत टॉपर आनंद कुमार को भी साइकिल लेकर सम्मानित किया। इस मौके पर उपस्थित तरैया बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह व भागवतपुर पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार यादव ने सातवें स्थान प्राप्त स्टेट टॉपर अदिति को संयुक्त रूप से लैपटॉप प्रदान किया। सभा को संबोधित करते हुए तरैया बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह ने कहा की सफल होने के लिए संघर्ष निहायत जरूरी है। इसलिए आप सभी अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ने के लिए उचित माहौल दें, सुविधा उपलब्ध कराएं। देखें कैसे नहीं आपके बच्चे अच्छा करते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के छात्र छात्रा आईएएस, आईपीएस, बीपीएससी आदि की तैयारी के लिए हमसे मिल सकते हैं। मैं उनके लिए निश्चित रूप से समय निकालूंगा और उनका मार्गदर्शन करूंगा। पुस्तक की चर्चा करते हुए कहा कि सभी उच्च विद्यालयों में लाइब्रेरी होनी चाहिए जिसमें हम सब मिलकर पुस्तकें डोनेट करें। उसमें पहला मेरा योगदान होगा और यह काम जितना जल्दी हो सके शुरू किया जाए। इसमें सभी जनप्रतिनिधि भी सहयोग करें। ताकि क्षेत्र के बच्चे अच्छा करें। सभा को सम्बोधित करते हुए बीडीओ श्री सिंह ने बच्चों का मार्गदर्शन इतनी खूबसूरत तरीके से किया की लोग उनके कायल हो गए। मुखिया मुकेश कुमार यादव ने कहा कि बच्चों में प्रतिभा को जागृत करने के लिए जो भी छात्र छात्रा उनके पंचायत में टॉप करेंगे उन्हें साइकिल देकर सम्मानित किया जाएगा और स्टेट टॉपर को लैपटॉप देकर सम्मानित किया जाएगा। इस बार उन्हें स्टेट टॉपर को लैपटॉप से सम्मानित करने का भी मौका मिला। बता दें मुखिया खुद स्नातकोत्तर हैं और वे बच्चों की पढ़ाई लिखाई में ज्यादा दिलचस्पी लेते हैं। उल्लेखनीय है नेवारी गांव निवासी शिक्षक सुभाष कुमार की पुत्री अदिति इस बार मैट्रिक परीक्षा में बिहार में सातवां स्थान प्राप्त की थी। उसी की बहन अंकिता 11वां स्थान प्राप्त की थी। भागवतपुर निवासी अशोक सिंह की पुत्री अंजली 13 वां स्थान प्राप्त की थी। जबकि उसी गांव के मुन्ना कुमार यादव के पुत्र नंदन कुमार पंचायत टॉपर हुए थे। इन सभी टॉपरों को साइकिल प्रदान किया गया। मौके पर सरपंच बिगन राय, उप प्रमुख जगलाल राय, पंचायत सचिव घनश्याम राय, मासूम अली, मुन्ना कुमार यादव, शिक्षक सुभाष कुमार, अनिल कुमार, दीपक गिरी, अभिषेक सिंह, प्रमोद कुमार राय, राकेश कुमार यादव, सुभाष यादव, सोनू सिंह, राम अयोध्या साह, सुनील कुमार यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
दूसरी तरफ चंचलिया पंचायत में भी मुखिया सीमा कुमारी गुप्ता ने पंचायत टॉपर सिकंदर कुमार, अंजली कुमारी को साइकिल देकर सम्मानित किया। भलुआ शंकर डीह निवासी हरेंद्र राय के पुत्र सिकंदर कुमार को 82 प्रतिशत और उसी गांव के निवासी गजेंद्र सिंह की पुत्री अंजली कुमारी को 85 प अंक प्राप्त हुआ था। इन दोनों पंचायत टॉपर को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुखिया सीमा कुमारी गुप्ता ने उन्हें साइकिल प्रदान किया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि कृष्ण कुमार गुप्ता, हरेंद्र राय, गजेंद्र सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा