नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। हाईस्कूल के खेल मैदान में इंडिपेंडेंस डायमंड जुबली के बैनर तले आयोजित अंतरराज्यीय एक दिवसीय फैंसी फुटबॉल मैच में दानापुर (बिहार) ने 2-1 से गाजीपुर (युपी) को पराजित किया। सोमवार को आयोजित फुटबॉल मैच मे निर्धारित में बिहार की टीम ने दो- एक से युपी को पराजित कर मैच अपने नाम किया। हालांकि खेल काफी रोमांचक रहा। बेस्ट ट्वेंटी टू के लिए गाजीपुर टीम के विशाल कुमार तथा बेस्ट एलेवन के लिए दानपुर टीम के नाइजेरियन खिलाड़ी गेंगो पेले को घोषित किया गया। मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक हरिशंकर यादव, विधायक बबलू खान, विधायक सुरेंद्र राम राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय, पूर्व राजद जिलाध्यक्ष जीलानी मुबीन, अजय राय,पत्रकार कुलदीप महासेठ, आयोजक मनसाद अली आदि लोगों ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। खेल के उपरांत विजेता व उप विजेता टीम को राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय, मनसाद अली,कुलदीप महासेठ, अजय राय ने कप प्रदान किया। इस मौके पर पर राजद जिला अध्यक्ष सुनील राय ने कहा कि खेल भाईचारा व सम्प्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है। खेल में टीम के सभी खिलाड़ी अलग जाती व धर्म के होने के बावजूद अपने टीम की जीत के लिए अपनी सारी उर्जा लगा देते हैं। उक्त मौके पर मुख्य रूप से शिक्षक खुर्शीद अहमद, अवकाश प्राप्त शिक्षक रामाशंकर सिंह, उप प्रमुख विवेकानंद उर्फ विक्की राय, पूर्व मुखिया सुरेश सिंह, लक्ष्मण राम, योगेंद्र बैठा, जाहिर अहमद, अफताब आलम, महम्मद मुन्ना, मजहर अली, महम्मद कलीम आदि लोग शामिल थे.मंच का संचालन शिक्षक सुजीत कुमार सिंह व मनोरंजन सिंह ने किया।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि