कोरोना से डरे नहीं बल्कि सावधान व रहें सतर्क तभी हारेगा कोरोना : बीसीएम
- कैंप लगाकर कोरोना जांच के लिए 39 लोगों का लिया गया सैंपल
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (फुलवरिया)- कोरोना से डर कर नहीं बल्कि सावधान व सतर्क रहकर करें सामना तभी हारेगा कोरोना ।आप रहेंगे सावधान व सतर्क तो कोरोना रहेगा कोसों दुर उक्त बातें फुलवरिया रेफरल अस्पताल के बीसीएम सुनिल कुमार ने गुरुवार को बथुआ बाजार स्थित सहयोगी उच्च विद्यालय के प्रांगण में कोरोना संक्रमण की जांच कराने आयें किराना दुकान से लेकर हार्डवेयर रेडीमेड कपड़े व फल सब्जी के दुकानदारों को समझाते हुए कहा । उन्होंने बताया की जबसे अनलॉक वन शुरू हुआ है तब से लोगों की भीड़ विभिन्न दुकानों पर सामान खरीदते देखी जा रही है । जिसको को देखते हुए कोरोना संक्रमण का डर दुकानदारों में भी फैलने को लेकर बना हुआ है । इसके क्रम में कोरोना जांच हेतु सहयोगी उच्च विद्यालय के प्रांगण में कैंप लगाकर दुकानदारों का सैंपल लिया जा रहा है । वहीं कुछ प्रवासीयों का भी सैंपल लिया गया । जिसमें महिलाएं बच्चे आदि शामिल हुए । ताकि यह देखा जा सके कि अनलॉक वन होने के बाद से कहीं बाजार के दुकानदारों मे कोरोना संक्रमण के लक्षण तो नहीं है । जिले से स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कुल 39 लोगों का कोरोना जांच हेतु सैंपल एकत्रित किया गया । वही इसके पूर्व बीडीओ कृष्णा राम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन कुमार हेल्थ मैनेजर शैलेंद्र कुमार केयर के प्रखंड प्रबंधक कुमार सोने के द्वारा बाजार के व्यवसायियों को कोरोना जांच हेतु कैंप मे जाकर सैंपल देने का निर्देश दिया गया था । इस दौरान लोगों को सामाजिक दूरी बनाने का भी अपील किया गया ।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास