छापेमारी कर पुलिस ने शराब विक्रेता को किया गिरफ्तार,भारी मात्रा में शराब बरामद
राष्ट्रनायम प्रतिनिधि।
गोपालगंज– गुरुवार के दिन स्थानीय थाना क्षेत्र के जमुनहा बाजार में कटेया पुलिस ने छापेमारी कर एक शराब के धन्धेबाज को रंगे हाथों पकड़ लिया। बताया जाता है कि कटेया थाने में तैनात एएसआई प्रदीप कुमार दिन के करीब 2:30 बजे थाना क्षेत्र के पूर्व दिशा में गश्त कर रहे थे तभी उन्हें मुखबिरों द्वार सूचना मिली कि उक्त बाजार के एक गुमटी में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है,जिसके बाद वे दल बल के साथ गुमटी के करीब पहुंच गए। पुलिस को करीब आते देख धंधाबाज भागने की फिराक में था जिसे पुलिस ने गुमटी के आसपास ही दबोच लिया। बताया जाता है कि धंधेबाज स्थानीय थाना क्षेत्र के निमुइया गांव के बनारसी गौड़ का बेटा धर्मदेव गोंड है। धर्मदेव के पास से पुलिस ने एक कार्टून विदेशी शराब,बंटी-बब्ली व कच्ची शराब अच्छी मात्रा में बरामद की है। फिलहाल पुलिस धर्मदेव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब