संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। माँझी थाना क्षेत्र के बलिया मोड़ से मंगलवार को पुलिस द्वारा फ्रूटी शराब लदा एक बोलेरो तथा एक ऑल्टो कार जब्त किया गया है। इस अभियान चार तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कारवाई वाहन चेकिंग के दौरान की गई। बताया जाता है कि मंगलवार को बलिया मोड़ पर सघन वाहन जांच अभियान चल रहा था। तभी यूपी के तरफ से एक ऑल्टो कार बीआर 31 एल 2757 आती दिखाई दी। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा उसे रोककर चेक किया जा रहा था कि पीछे से एक बोलेरो बी आर 1 ए जी 9988 आ गई। उसे भी चेक किया जाने लगा पहले तो कारोबारियों ने कुछ भी होने से इनकार किया। लेकिन बारीकी से जांच की गई तो भीतर गुप्त तहखाने में शराब भरा पड़ा था। दोनों गाड़ी को जब्त कर लिया गया। एक गाड़ी लाइनर का काम कर रहा था तो दूसरे पर माल लदा हुआ था। गाड़ी के अंदर से 28 कार्टून फ्रूटी शराब निकाला गया। गिरफ्तार लोगों में नंदा राय का पुत्र सोनू राय, गोविंद राय के पुत्र चंद्रशेखर कुमार बिरजू पासवान का पुत्र विवेक कुमार एवं प्रमोद राय के पुत्र बिट्टू कुमार शामिल हैं। गिरफ्तार चारो तस्कर हाजीपुर के बताए जाते हैं। पुलिस तस्करों के तह तक जाने का प्रयास कर रही है। यह शराब का खेप बलिया से चला था जो हाजीपुर में डिलीवरी करना था। पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा