राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। सारण एसपी द्वारा गुप्त आसूचना के आधार पर दिए गए निर्देश के आलोक में तरैया थाना पुलिस टीम द्वारा बोकारो से छपरा की तरफ आ रही ट्रक को तरैया- मशरक रोड से हजारीबाग के बकठा जिला निवासी गोविन्द पाण्डेय का पुत्र भोला पाण्डेय ट्रक चालक को गिरफतार कर एक ट्रक एवं ट्रक में लदी करीब 6 हजार लीटर स्प्रीट को जप्त किया गया। इस संबंध में तरैया थानाध्यक्ष ने बताया की ट्रक चालक से अवैध कारोबार में शामिल अन्य कारोबारियों के संबंध में पूछ- ताछ कर गिरफतारी की दिशा में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। सारण जिलान्तर्गत अवैध शराब के कारोबार में शामिल अभियुक्तों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन/ बिक्री/ भंडारण/ निर्माण/ परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखने हेतु सारण पुलिस द्वारा इसी प्रकार आगे भी लगातार कार्रवाई की जाती रहेगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा