रंजीत भोजपुरिया। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सारण जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले बुधवार को पूर्व क्रिकेटरों और खेल प्रशासकों का आमसभा का आयोजन निजी बैंक्वेट हॉल में किया गया। जिसमे पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर सुरेंद्र खन्ना, डीआईजी सारण रविंद्र कुमार, भारतीय क्रिकेट में व्याप्त भ्रष्टाचार को अकेले अपने दम पर सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़ने वाले क्रिकेट संघ से जुड़े आदित्य प्रकाश वर्मा, पूर्व क्रिकेटर राम जयपाल यादव राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के संस्थापक सचिव और समाजसेवी डॉ प्रीतम यादव व कई अन्य क्रिकेट खिलाड़ी व खेलप्रेमी मौजूद रहे। बैठक में सारण जिला क्रिकेट संघ की नई कमेटी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से आदित्य प्रकाश वर्मा को अध्यक्ष एवं डॉ प्रीतम यादव को सचिव चुना गया।
इस अवसर पर सारण क्षेत्र के डीआईजी रविंद्र कुमार ने खेलों को बढ़ावा देने, बिहार क्रिकेट खासकर सारण जिला क्रिकेट संघ के अंदर व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने एवं क्रिकेट के विकास के लिए अपना पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया और कहा कि उनके घर का दरवाज़ा खिलाड़ियों के लिए हमेशा खुला रहेगा खेल से जुड़ी कोई भी समस्या हो दूर करने की भरपूर कोशिश करेंगे। वहीं मंच पर मौजूद भारतीय टीम में अपना योगदान दे चुके पूर्व टेस्ट प्लेयर सुरेंद्र खन्ना ने अपने खेल जीवन की यादों को और खेल प्रशासक के रूप में कार्य करने का अपने अनुभव को सारण के क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच बांटा। इस बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज के दौर में युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए खेल का बहुत बड़ा योगदान है आज के युवा खेल मैदान से दूर होते जा रहे हैं और अपना सारा वक्त मोबाइल इंटरनेट आदि साधनों में जाया करते हैं जिसके कारण उनमें नेतृत्व क्षमता भाईचारा आदि गुणों का अभाव होता जा रहा है।
वहीं जाने-माने खेल प्रशासक पूर्व खिलाड़ी आदित्य प्रकाश वर्मा ने कहा कि मैं बीसीसीआई के गठन और संचालन को पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त करने का जो बीड़ा उठाया उसमें व्यस्तता के कारण अपनी माटी पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाया इसके लिए उन्होंने सारण वासियों से सार्वजनिक तौर पर क्षमा भी मांगी उनका इशारा सारण क्रिकेट संघ और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तरफ था अब अपना वह पूरा ध्यान बिहार के क्रिकेटरों, यहां के क्रिकेट प्रशासकों और क्रिकेट के उत्थान के लिए सुविधाओं पर देना चाहते हैं आने वाले दिनों में यहां के क्रिकेटरों के साथ नाइंसाफी ना हो स्थानीय बच्चे ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट खेले इस पर उनका पूरा ध्यान रहेगा।
वहीं इस बैठक के आयोजक व समाजसेवी , इलाहाबाद विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान, सारण जिला क्रिकेट के स्तंभ, स्वर्गीय राम जयपाल सिंह यादव राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के संस्थापक सचिव डॉ प्रीतम यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की आने वाला समय सारण में खेलों के विकास खासकर क्रिकेट का स्वर्णिम काल होगा इसके लिए उन्होंने फिर से बीड़ा उठाया है सबका सहयोग लेकर वह इस कार्य को पूर्ण करेंगे, खेल मैदानों का विकास खिलाड़ियों के प्रशिक्षण एवं पारदर्शी तथा भ्रष्टाचार मुक्त क्रिकेट संघ का संचालन उनका सपना है जिसे वह जी जान से पूरा करेंगे। उन्होंने विगत 10 सालों तक लगातार एक राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का ना सिर्फ आयोजन किया जाना बल्कि एक खिलाड़ी के रूप में खेल के विभिन्न पदों पर भी उनका अनुभव सारण जिला क्रिकेट संघ के सचिव पद पर चयनित होने से काम आएगा। डॉ प्रीतम यादव, सारण जिला क्रिकेट संघ, ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर क्रिकेट संघ में चुने जाने वाले अन्य पदाधिकारियों का नाम घोषित किया जिनमें प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष- शहजाद अहमद, ए एन रिज़वी, विजय सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष राय, संयुक्त सचिव के रूप में अतुल तिवारी, सुनील राय, प्रिंस राज, सुरेंद्र ग्रुप व अनूप नारायण तो संयोजक दिनेश कुमार पंकज व विश्वास गौरव तो ट्रेजरर के रूप में सकिल इकबाल के नाम की घोषणा की गई।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण