संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
दाउदपुर/ मांझी (सारण)। मांझी सारण। खतरों के खिलाड़ी का नाम तो आपने सुना होगा पर जीवन को दांव पर लगाकर खतरों से खेलना वो भी किसी कोबरा सांप से कुछ अजीब व अटपटा सुनने में जरूर लगता है। जी हां हम बात कर रहे है उस स्नैक कैचर के नाम से मशहूर मांझी प्रखण्ड के शीतलपुर गांव निवासी मनमोहन उर्फ भुअर की जिसने अबतक न जाने कितने खतरनाक व जहरीले सांपो को पकड उन्हें सुरक्षित स्थानों पर छोड़ चुका है।
सांपो का उसे मित्र भी कहा जाता है जिसने कभी भी उनका अहित नही चाहा
सांप का नाम सुनते ही सबके शरीर मे सिहरन होने लगती है वो भी कोबरा जिसे हमारे यहाँ गेंहूअन या नाग के नाम से भी जाना जाता है। जिसे देखते ही हर किसी का कलेजा दहल जाता है। सांपो के साथ खेलना उसे पकड़ना सबके बस की बात नही है। अबतक सैकड़ो खतरनाक व विषधर सांपो को पकड़ चुका मानो उसके बाए हाथ का खेल है। पलक झपकते ही भुअर काबू में कर लेता है किसी भी विषधर सांप को। यह जानकर लोग आश्चर्यचकित व चौक जाते है। बुधवार की सुबह कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखया। जिसे देख कर लोग दंग रह गए। दाउदपुर थाना क्षेत्र अन्तर्ग जैतपुर गांव निवासी अरुण कुमार राय के घर के किचन मे एक कोबरा सांप घुस गया। इसकी जानकारी स्नैक् कैचर मैन नाम से विख्यात मनमोहन उर्फ भुअर को दी गई। उसने पहुँच महज एक डंडे के सहारे पलक झपकते ही उस कोबरा को ऐसे पकड़ लिया मानो जैसे कोई खिलौना हो। यह देख लोग आश्चर्यचकित रह गए। ग्रामीण मनीष पाण्डेय मिंटू का कहना है कि अक्सर वह जहरीले सांपो को पूरी निडरता के साथ अपने कब्जे में कर लेता है मानो किसी खिलौने से खेल रहा हो। इस बहादुरी की बदौलत भुअर अब क्षेत्र में स्नैक कैचर मैन के रूप में अपनी पहचान बना चुका है। इस संबंध में पूछे जाने पर उसने बतया की सांपो के प्रति उसका बचपन से ही लगाव है। उसके साथ खेलना पकड़ना अब आदत सी बन गई है। हालांकि इस मामले में उसे किसी तरह का प्रशिक्षण नही लिया है। फिर भी जिस निडरता से वह सांप को पकड़ता है उसकी बहादुरी देख लोग उसे लोग खतरों के खिलाड़ी से कम नही मानते है। जिस तरह सावधानी से जहरीले सांपो को पकड़ता जैसे लगता है कि उसे इस काम मे महारत हासिल हो चुका है। खैर इस कारनामे को और उसके हौसले व हिम्मत आँखों देखी लोग देख दंग रह रह गए।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण