- 19 वर्षीय युवक नेक पहल को मिल रही सराहना
राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। अक्सर हम अपने जन्मदिन पर केक काटकर चंद लोगों के बीच खुशियां बांटते हैं, परंतु कुछ लोग ऐसे हैं। जो आने वाले पीढ़ियों के लिए पर्यावरण तथा भूखों किए भोजन के बारे में भी चिंतित है और अपने खुशियों वाले पल को इन सभी के बीच व्यतीत करते हैं। ऐसा ही पहले एक गड़खा के युवक ने किया। गड़खा गांव के रहने वाले उमेश प्रसाद के आयुष कुमार ब्याहुत ने अपने 19 वां जन्मदिन पर श्रीधर बाबा आंख अस्पताल परिसर सरायबक्स में आम और चीकू का वृक्षारोपण कर तथा पूज्य गुरुदेव संत श्रीधर दास जी महाराज एवं मुरारी स्वामी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। साथ ही छपरा में सड़क किनारे बेबस लाचार लोगों को रोटी बैंक के माध्यम से भोजन कराया। आयुष ने जब इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर किया तो युवाओं के सकारात्मक कमेंट आए। कई लोगों ने ऐसे पहल हर युवाओं को अपने जन्मदिन एवं अन्य खुशियों वाले पल में करने की बात कही।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा