पंकज कुमार सिेंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में महाराजगंज पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह और बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह के छोटे भाई मदन सिंह की थोक दवा दुकान का उद्घाटन बुधवार को किया गया। सिनेमा चौराहे के पास मां ड्रग एजेंसी का उद्घाटन प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ शैलेन्द्र कुमार सिंह और बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने फीता काट कर किया। मौके पर राजद विधायक ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में दवा दुकानों की आपूर्ति के लिए एकमात्र थोक विक्रेता के रूप में मां ड्रग एजेंसी का उद्घाटन किया गया जहां से ओरिजन दवाएं उचित मूल्य पर मिलेंगी। ग्रामीण इलाकों में खुदरा दुकानों के लिए एकमात्र थोक विक्रेता के रूप में खुलने से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को उचित दर पर ओरिजनल दवाएं मिल सकेंगी।मशरक प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को किसी भी प्रकार के दवा के लिए लोगों को अब परेशान होने की जरूरत नहीं होगी बल्कि सही दर पर दवाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी। उद्घाटकर्ता प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीण इलाक़े में थोक मूल्य पर दवा दुकान खोलने के लिए वे प्रोपराइटर मदन सिंह को धन्यवाद देते हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। प्रोपराइटर मदन सिंह ने कहा कि ग्रामीण इलाकों के लोग शहरों में जाकर चिकित्सक से दिखाकर जब गांव आते हैं तो ओरिजनल और उचित दाम पर दवा मिलना मुश्किल हो जाता था उसी को देखते हुए यह थोक दवा की दुकान खोली गई है जहां से सुबह से लेकर देर शाम तक दवाएं उपलब्ध रहेंगी और जल्द ही सेवा में विस्तार करते हुए इलाके में चौबीसों घंटे खुलने वाली पहली थोक दवा दुकान होगी जिससे आम से खास सभी को इलाज के लिए दवा खरीदने में सहूलियत होगी। मौके पर प्रखंड़ प्रमुख जितेन्द्र राय,उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, पश्चिमी सरपंच बिनोद प्रसाद, पूर्व सरपंच जितेन्द्र सिंह समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन