राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के रामपुर महेश गांव में तरैया अमनौर मुख्य सड़क पर पटना से सिवान जा रही एक बस की ठोकर से ठेला पर कबाड़ खरीदने वाले एक ही परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बस ने टक्कर इतनी जोरदार मारी की ठेला से तीनों बॉल की तरह उछल गए और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों में 8 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार व 10 वर्षीय मनु कुमार और पिता राजू नट का नाम शामिल है। राजू नट अपने छोटे बच्चों के साथ कबाड़ी खरीद कर घर परिवार का पोषण भरण पोषण करता है। ठोकर मारने के बाद बस चालक घटनास्थल से बस लेकर फरार हो गया। ग्रामीणों की मदद से बस को पीछा करते हुए पचरौड़ बाजार के समीप पकड़ लिया गया। इसके बाद बस चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। घटनास्थल पर नट बस्ती के सैकड़ों महिलाओं ने बस को घेर लिया। ग्रामीणों के सहयोग से तीनों घायलों को रेफरल अस्पताल तरैया लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर तरैया थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक हरेंद्र पासवान दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर अतुल बस को अपने कब्जे में लेकर थाना लाए और आगे की कार्रवाई में जुट गए।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन