विकास कुमार। राष्ट्रनायक न्यूज।
परसा (सारण)। प्रखंड क्षेत्र में कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद लगभग साढ़े चार महीने बाद पहली से आठवीं तक के स्कूल खुले हैं। सरकार के आदेश पर सोमवार से प्रखंड के परसौना, परसा, बनकेरवा, माड़र बहरमाड़र, सोभे परसा समेत विभिन्न पंचायतों के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में पठन-पाठन शुरू हो गया है। हालांकि अभिभावकों में कोरोना का काफी डर देखा जा रहा है। डर की वजह से अभी काफी अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल जाने की इजाजत नहीं दी है। जिससे कई स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति तीसरे दिन बुधवार को भी काफी कम दिखी। बता दें कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर थमने के बाद बिहार सरकार ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि 16 अगस्त से पहली से आठवीं तक के विद्यालय खोल दिए जाएंगे। लेकिन सरकार के इस आदेश पर कोरोना का डर भारी पड़ता दिख रहा है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन