जमसड पंचायत की मुखिया बसंती देवी ने वार्ड सदस्यों को सौंपी मास्क और साबुन की खेप, घर-घर वितरण करने का दिया निर्देश
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (उचकागांव)- प्रखंड के जमसड पंचायत की मुखिया बसंती देवी के द्वारा अपने पंचायत के सभी 14 वार्ड सदस्यों एवं उनके प्रतिनिधियों के बीच पंचायत क्षेत्र में घर-घर वितरित करने के लिए मास्क और साबुन की खेप को उन्हें सौंपा गया। इस दौरान मुखिया द्वारा क्षेत्र के लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार के निर्देश का पालन करते हुए सभी वार्ड सदस्यों को अपने वार्ड क्षेत्र में अभियान चलाकर घर घर जाकर प्रत्येक परिवार के बीच चार मास्क और दो साबुन का वितरण करने का निर्देश दिया। इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद मांझी ने बताया कि जमसड पंचायत के सभी 14 वार्डो के 28 सौ परिवारों के बीच मास्क और साबुन का वितरण करने के लिए वार्ड सदस्यों के बीच 11 हजार दो सौ मास्क और 5600 साबुन की खेप सौंपी गई है। इस दौरान उन्होंने बताया कि पंचायत में रहने वाले परिवारों की गणना नल जल योजना के तहत लिए गए कनेक्शन के आधार पर किया गया है। नल जल योजना के कनेक्शन के अनुसार जमसड पंचायत के सभी 14 वार्ड क्षेत्रों में 28 सौ परिवारों की गणना की गई है। जिसके लिए सभी वार्ड सदस्यों के बीच 11 हजार 2 सौ मास्क और 56 सौ साबुन सौंपा गया है। इस दौरान मौके पर पंचायत सचिव दिनेश राम, उप मुखिया रामनरेश सिंह, वार्ड सदस्य रघुनंदन मांझी, टीमल महतो, रामावती देवी, सरोज देवी, ममता मिश्र, झगन मियां, रत्ना देवी, सरस्वती देवी, आशा देवी, सावित्री देवी, अनिल प्रसाद, रीता देवी सहित सभी वार्ड सदस्य एवं समाजसेवी मौके पर उपस्थित थे।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास