पुलिस ने शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि
गोपालगंज (थावे)- स्थानीय पुलिस ने संध्या कालीन गस्ती के दौरान शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया।एसपी के आदेश के आलोक में थाना के विभिन्न क्षेत्रों में थानाध्यक्ष विशाल आंनद के नेतृत्व में शराब के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाई जा रही है।पुलिस ने थाना क्षेत्र के चनावे गांव के बकरियां बाबा के पोखरा के पास से एक शराब के धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार ब्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से झोला में से 12 बोतल बंटी बबली देशी शराब बरामद हुआ । थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज चनावे गांव के रामचन्द्र भारती उर्फ बकरियां बाबा बताया जाता है।उन्होंने बताया कि इसके पास से पहले भी काफी मात्रा में शराब बरामद की गई है। लेकिन लगातार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था।इसके विरुद्ध थाने में शराब मामले को लेकर दो बार प्राथमिकी दर्ज की गई है।पुलिस इसे गिरफ्तार करने के लिए बहुत दिनों से छापेमारी कर रही थी।गिरफ्तार धंधेबाज के विरुद्ध थाने में शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब