चीन के बने उत्पाद को जला कर ग्रामीणों ने जताया विरोध
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि
गोपालगंज (कुचायकोट)- प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत बलुवन सागर गांव के ग्रामीणों ने बलुवन सागर बाजार में रैली निकालकर और चाइनीज समान को जलाकर विरोध और प्रदर्शन किया गया। ग्रामीण और बाजार के दुकानदार मिल कर। चाइना के सामान जैसे डेकोरेशन, मरकरी, चाइनीस बॉल, चाइनीज टॉर्च इत्यादि। वस्तुएं, उसे जलाकर जमकर प्रदर्शन और विरोध किया गया। कि जो देश के जवान शहीद हुए, हैं। वह देश के ही नहीं बल्कि हमारे अपने भी घर के बेटे हैं। इसलिए हम पूरे चाइना के सामान को बहिष्कार करते हैं। और इसे को जलाकर शपथ लेते हैं। कि अब से चाइना का कोई भी वस्तु हम प्रयोग नहीं करें।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास