कुचायकोट प्रखण्ड के आत्मा के अध्यक्ष बने सुनील सिंह
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (कुचायकोट)-प्रखंड के किसान उत्पादक संगठन (एफ पी ओ) कुचायकोट प्रगति एग्रो प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सुनिल सिंह कर्णपुरा को, प्रखंड आत्मा अध्यक्ष कुचायकोट को जिला कृषि कार्यालय, आत्मा कार्यालय द्वारा चयनित कमिटी द्वारा चयनित किया गया है। आपको बताते चले की कर्णपुरा निवासी सुनिल सिंह वर्ष 2012- 13 में पश्चिम बंगाल जलपाईगुड़ी जिला अन्तर्गत चाय बागान में ठिकेदारी सप्लायर काम छोड़कर गाँव रहकर कृषि छेत्र में खेती में कुछ अलग करते हुऐ साथ में ग्रामीण छेत्र के किसानों के बीच रहकर समाजसेवा करने का निर्णय लिए। इसी क्रम में डी डी एम नाबार्ड प्रियरंजन सर के मार्गदर्शन में कर्णपुरा किसान क्लब का गठन (अध्यक्ष) एवं आत्मा जिला कृषि कार्यालय द्वारा कर्णपुरा कृषक हीत समूह गठन (अध्यक्ष) एवं जिला का प्रथम (एफ पी ओ) किसान उत्पादक संगठन प्रगति एग्रो प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड कर्णपुरा कुचायकोट निबन्धन 2016 में कराया गया है। जिसके माध्यम से जागरुकता, प्रशिक्षण, निशुल्क जांच शिविर, सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी= लाभ , इनपुट सप्लाई, मशरुम, गेन्दा फुल खेती, जीरो टिलेज विधि से खेती, गेहूँ सिडप्रोडकसन, गाय पालन , बकरी पालन, मत्सय पालन, सब्जी उत्पादन के साथ साथ नये तकनीकी खेती के गुण सदस्य किसानों द्वारा सीख किसान लाभान्वित हो रहे। किसानों आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान का मार्ग प्रशस्त हो सके इसके लिए निरन्तर प्रयासरत रहते है। वर्ष 2018 डा राजेन्द्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय पुसा समस्तीपुर द्वारा जिला अभिनव किसान पुरस्कार भी इन्हे प्राप्त हो चुका हैं।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास