राष्ट्रनाय न्यूज।
छपरा (सारण)। बुधवार को जेपीयू के कुलपति प्रो फारुख अली ने औचक निरीक्षण के क्रम में राजेंद्र महाविद्यालय का निरीक्षण किया और प्राचार्य को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पोखर को और अधिक गहरा किया जाए। जिससे सारा पानी उसी में चला जाए। इसी क्रम में जब जंतु विज्ञान विभाग का निरीक्षण करने के दौरान पता चला कि डिपार्टमेंट हेड सबसे नीचे अपना नाम लिखे हुए थे। सभी स्टाफ उपस्थित मिले। कुलपति ने प्राचार्य से कहा कि सीसीडीसी से बात कर डेवेलपमेंट कमेटी की मीटिंग करके यह कार्य किया जाए। साथ ही एक नया मोटर लगाकर यथाशीघ्र पानी निकाल कर बाहर किया जाए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा