नई दिल्ली, (एजेंसी)। सावधि जमा यानी एफडी को लेकर निवेशकों के बीच परंपरागत आकर्षण रहा है। हाल के कुछ वर्षों में बैंकों ने इसे ज्यादा सुविधाजनक और फायदेमंद बनाने की कोशिश की है। अब बैंक बचत खाता में जमा राशि के बदले भी एफडी की सुविधा (एफडी स्वीप-इन) देने लगे हैं। वहीं एफडी पर ओवरड्राफ्ट मिल रहा है। वित्तीय सलाहकारों का कहना है कि निवेश तभी कारगर होता है जब वह मुश्किल वक्त में आपके काम आए। इस पैमाने पर एफडी स्वीप-इन और एफडी ओवरड्राफ्ट बेहतर विकल्प हैं।
बचत खाता में जमा राशि जब एक तय सीमा से अधिक हो जाती है तो बैंक उसपर एफडी स्वीप इन का विकल्प देते हैं। सीमा तय करने का अधिकार ग्राहक का होता है। यदि आपके बचत खाता में ज्यादातर समय एक लाख रुपये पड़े रहते हैं तो बैंक से 25 हजार रुपये से अधिक राशि को एफडी स्वीप इन में बदलने को कह सकते हैं। इसपर बचत खाता से ज्यादा ब्याज मिलता है। इस सुविधा के बाद भी आपको एटीएम से बैंक शाखा से 25 हजार रुपये से अधिक राशि निकालने में परेशानी नहीं होती है। साथ ही किसी को 25 हजार रुपये से अधिक का चेक दिया है तो उसे भुनाने में भी परेशानी नहीं होती है।
बैंक एफडी के बदले ओवरड्राफ्ट की सुविधा देते हैं। ज्यादातर मामलों में एफडी की राशि का 80 फीसदी तक बैंक एफडी ओवरड्राफ्ट देते हैं। बैंक इसपर एक से दो फीसदी ब्याज वसूलते हैं। यदि आपको एफडी पर छह फीसदी ब्याज मिल रहा है तो बैंक ओवरड्राफ्ट पर सात या आठ फीसदी ब्याज वसूलते हैं। ओवरड्राफ्ट सुविधा लेने से आपको एफडी तोड़ने की जरूरत नहीं पड़ती है। एफडी ओवरड्राफ्ट पर बैंक हर दिन के हिसाब से ब्याज लेते हैं। यदि आपका काम 15 दिन में हो गया तो बैंक आपसे केवल 15 दिन का ही ब्याज लेगा। जबकि कर्ज के अन्य विकल्पों में प्रति माह या तिमाही आधार पर ब्याज वसूलते हैं। इसके अलावा ओवरड्रॉफ्ट पर कोई पूर्व भुगतान शुल्क भी नहीं लगता है।
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन