नई दिल्ली, (एजेंसी)। कोरोना की दूसरी लहर से भारतीय अर्थव्यवस्था अब तक पूरी तरह से उबर नहीं पाई है। इसके चलते एक बार फिर से शहरी बेरोजगारी दर आठ हफ्ते बाद दोहरे अंक में पहुंच गई है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के आंकड़ों के मुताबिक, 15 अगस्त को समाप्त सप्ताह में शहरी बेरोजगारी दर आठ सप्ताह के उच्चतम स्तर 10.23% पर पहुंच गई। वहीं, 1 अगस्त को समाप्त सप्ताह में यह 8.03% और उसके अगले सप्ताह में यह 9.96% पर थी।
अगस्त महीने के शुरूआत से ही शहरी बेरोजगारी फिर से बढ़नी शुरू हो गई है। सिर्फ शहरों में ही नहीं बल्कि गांवों में भी बेरोजगारी दर बढ़ी है। जुलाई तक गांवों में बेरोजगारी दर 6 से 7 फीसदी के बीच थी। वहीं, 15 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह में यह बढ़कर 7.01% हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, गांवों में कृषि क्षेत्र में काम नहीं मिलने के कारण बेरोजगारी दर में वृद्धि हुई है और रोजगार के अवसर में गिरावट आई है। शहरी क्षेत्रों ने ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में खराब प्रदर्शन किया लेकिन, अगस्त में अब तक का व्यापक रुझान बहुत बुरा नहीं है। 15 अगस्त को समाप्त सप्ताह के लिए देश में बेरोजगारी दर पिछले सप्ताह के 8.1% की तुलना में 8.03% पर स्थिर रही। फिर भी, 18 जुलाई की दर 5.98% की तुलना में यह दर बहुत अधिक है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं