नई दिल्ली, (एजेंसी)। देश में एक तरफ टीकाकरण अभियान में तेजी लाने का प्रयास किया जा रहा है दूसरी ओर 3.86 करोड़ लोगों को तय समय पर दूसरी खुराक नहीं मिल पाई। सरकार ने एक आरटीआई के जवाब में कहा है कि 3.86 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड टीकों (कोविशील्ड और कोवैक्सीन) की दूसरी खुराक निर्धारित समय के भीतर नहीं मिली। कोविन पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर तक 442285854 लोगों ने अपनी पहली खुराक प्राप्त की है, जबकि 125907443 ने भी अपनी दूसरी खुराक ली है।
एक्टिविस्ट रमन शर्मा ने सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम के तहत एक सवाल किया था, जिसमें सरकार से यह जानने की मांग की गई थी कि कितने लोगों को टीके की पहली खुराक मिली थी लेकिन निर्धारित समय के भीतर के भीतर दूसरी खुराक नहीं ली। सवाल के जवाब में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के कोविड-19 वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन सेल ने कहा कि यह अनुशंसा की जाती है कि कोविशील्ड की दूसरी खुराक पहले के 84-112 दिनों के भीतर ली जाए, जबकि कोवैक्सीन के मामले में अंतर 28-42 दिन के बीच होना चाहिए।
सरकार ने बताया कि भारत सरकार की ओर से कोविशील्ड वैक्सीन के लिए निर्धारित समय के अनुसार 17 अगस्त तक 3,40,72,993 लोगों को समय पर वैक्सीन नहीं मिली। वहीं, कोविन पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार सरकार की ओर से निर्धारित समय के भीतर 46,78,406 लोगों को समय पर वैक्सीन नहीं मिली। टीकाकरण को लेकर सरकार ने कहा है कि वैक्सीन का पूरा लाभ लेने के लिए लोगों को समय पर वैक्सीन लेनी चाहिए।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक