मुम्बई, एजेंसी। फिल्म जगत में लगभग 11 साल पहले यशराज फिल्म्स की पिक्चर ‘बैंड बाजा बारात’ से अपना निर्देशन करियर शुरू करने वाले मनीष शर्मा पर निर्माता आदित्य चोपड़ा ने अपने बैनर की अब तक की सबसे महंगी फिल्म का दांव लगाया है। ‘लेडीज वर्सेस रिकी बहल’, ‘शुद्ध देसी रोमांस’ और ‘फैन’ निर्देशित कर चुके मनीष शर्मा बतौर निर्देशक अपनी पांचवी फिल्म ‘टाइगर 3’ के लिए फिल्म के सितारों सलमान खान और कटरीना कैफ के साथ इन दिनों रूस के शहर सेंट पीटर्सबर्ग में हैं। और, रविवार को फिल्म के सेट से सलमान खान का लुक सामने आने के बाद से हिंदी फिल्म जगत में इस फिल्म को लेकर चर्चाएं और जोर पकड़ चुकी हैं।निर्देशक मनीष शर्मा को पहली बार टाइगर सीरीज की किसी फिल्म को निर्देशित करने की जिम्मेदारी मिली है। नौ साल पहले रिलीज हुई इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म कबीर खान निर्देशित ‘एक था टाइगर’ ने कुल 325 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद आई इसके सीक्वल को अली अब्बास जफर ने निर्देशित किया और इस फिल्म की वैश्विक कमाई 565 करोड़ रुपये बताई जाती है। अब बन रही ‘टाइगर 3’ का मेकिंग बजट ही करीब 350 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
बीते हफ्ते फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग के लिए मुंबई से रवाना होते समय सलमान खान और कैटरीना कैफ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए थे। फिल्म मे विलेन का किरदार निभा रहे इमरान हाशमी इस शेड्यूल में शामिल नहीं हैं। फिल्म ‘टाइगर 3’ से इमरान हाशमी बतौर विलेन यशराज फिल्म्स में एंट्री कर रहे हैं। इमरान हाशमी को अब तक हिंदी सिनेमा के विभिन्न पुरस्कारों में पांच बार सर्वश्रेष्ठ खलनायक के पुरस्कार के लिए नामित किया जा चुका है, ये अलग बात है कि उन्हें अब तक कभी कोई पुरस्कार नहीं मिला। इमरान ने पिछले कुछ महीनों में परदे पर खतरनाक विलेन दिखने के लिए खूब पहलवानी की है।
फिल्म ‘टाइगर 3’ की टीम जब रूस का काम खत्म करके टर्की जाएगी तो वहां इमरान फिल्म का हिस्सा बनेंगे। टर्की के बाद फिल्म ‘टाइगर 3’ का अगला शेड्यूल ऑस्ट्रिया में होने की संभावना जताई जा रही है। इसी साल फरवरी के आखिरी हफ्ते में फिल्म का मुहूर्त यशराज फिल्म्स में संपन्न हुआ था और उसके तुरंत बाद सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर ’टाइगर 3’ की शूटिंग 8 मार्च से मुंबई में शुरू हुई थी। फिल्म का विदेश शेड्यूल पहले जून महीने में ही विदेश में प्रस्तावित था लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के चलते ये शूट टल गया था।
यशराज फिल्म्स यानी वाईआरएफ इन दिनों भारतीय सिने इतिहास की सबसे बड़ी जासूसी फ्रेंचाइजी खड़ी करने की कोशिश कर रहा है। सलमान और शाहरुख पहले भी एक-दूसरे की फिल्मों में नजर आ चुके हैं, लेकिन इस बार मामला अलग ही लेवल का है। सलमान ने फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग में हिस्सा लेने के साथ ही अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ का मुहूर्त में भी शामिल हुए थे। अपनी स्थापना के 50वें साल के दौरान वाईआरएफ हिंदी सिनेमा की कुछ सबसे बड़ी फिल्मों का श्रीगणेश किया है।
आदित्य चोपड़ा ने अपनी जासूसी फिल्मों की जो दुनिया बनाने का फैसला किया है उसके मुताबिक सबसे पहले शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘पठान’ में सलमान खान का रॉ एजेंट वाला किरदार टाइगर दिखाई देगा। फिर सलमान खान की फिल्म में शाहरुख खान जासूस बने दिखेंगे। ‘टाइगर 3’ में यशराज फिल्मस की पिक्चर ‘वॉर’ में एक जासूस की भूमिका निभाने वाले ऋतिक रोशन का भी स्पेशल अपीयरेंस होने के कयास लगाए जा रहे हैं। हाल ही में अक्षय कुमार ने भी फिल्म ‘बेलबॉटम’ में एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाई है।


More Stories
गांवों में आज भी कायम है सतिबिहुला नाटक की लोकप्रियता
कलयुग के पंच, पंचायत का न्याय नाटक का हुआ मंचन
दिघवारा में हिन्दी है हम हिंदुस्तान हमारा लघु नाटक का मंचन