नयी दिल्ली, (एजेंसी)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान राहुल गांधी के साथ पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल मौजूद रहे। राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी और भाजपा के एक नारा था कि 70 साल में कुछ नहीं हुआ। लेकिन बीते दिनों वित्त मंत्री ने 70 साल में जो पूंजी बनी थी उसको बेचने का निर्णय लिया। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सबकुछ बेच दिया। मैं हिन्दुस्तान के युवाओं से कहना चाहता हूं कि आप लोगों के हाथ से रोजगार छीना गया। कोरोना में आप लोगोंं की मदद नहीं की गई। आपके जो किसान माता-पिता है, उनके लिए 3 विशेष कानून बनाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपने मित्रों को हिन्दुस्तान की संपत्ति बेच रहे हैं।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण