जनता के बीच मास्क वितरण नहीं कराना चिंता का विषय : मंत्री
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (फुलवरिया) फुलवरिया में मुखिया द्वारा आम जनता के बीच मास्क सैनिटाइजर व साबुन का वितरण नहीं करना चिंता का विषय है। इसके लियें हर पंचायतों में राशि उपलब्ध करा दि गई है । उक्त बातें बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह कुशवाहा ने शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के इंद्रभान चक गांव में त्रिलोकी नाथ मिश्रा के आवास पर क्षेत्र भ्रमण के दौरान आम जनता द्वारा किए गए शिकायत के क्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि इस महामारी में हमें सतर्क रहना है। वैसे मुखिया को चेतावनी भरे शब्दों में उन्होंने कहा कि उन्हें ध्यान देना चाहिए कि कोरोनावायरस महामारी का रूप ले लिया है।जबकि बिहार सरकार द्वारा पंचम वित्त आयोग के मद से राशि खर्च करने का आदेश निर्गत किया गया है ।जिसमें 100 रूपये के बराबर जनता के बीच मास्क सैनिटाइजर व साबुन वितरण कराना है । वहीं एक सवाल पुछे जाने पर कि कई पंचायत के मुखिया द्वारा कहा जा रहा है कि पंचम कि राशि खाते में नहीं पहुंची है । जिसके जबाब में मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अगर पंचम वित्त आयोग कि राशि खाते में नहीं पहुंची है तो इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी से लिया जा सकता है । इसके अलावे एसडीओ डीएम से भी जानकारी लिया जा सकता है । खाते में राशि होने के बाद भी लापरवाही करना आम जनता के जीवन से खिलवाड़ करना है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वैश्विक महामारी का रूप ले लिया कोरोनावायरस के विरुद्ध राज्य ही नहीं हमारा देश के अलावे पूरा विश्व जंग लड़ रहा है। उन्होंने आम जनता से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का अपील करते हुए कहा कि हमें इसे गंभीरता से लेनी होगी। मंत्री श्री सिंह क्षेत्र के दूबवलिया शुक्रवलिया बैरागी टोला सोनगढ़वा गनेशडूमर के अलावे क्षेत्र के दर्जनभर गांव का भ्रमण करते हुए इंद्रभान चक गांव में पहुंचकर आम जनता की समस्या सुन रहे थे। उन्होंने बिरसा बथूआ गांव से कुंवर बथुआ गांव में जाने वाले सड़क का निर्माण कार्य धीमी गति से चलने पर संबंधित विभाग के इंजीनियर को मोबाइल पर फटकार लगाया। साथ ही सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। ग्रामीणों की शिकायत पर इंद्रभान चक गांव में खराब ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदलने के लिए बिजली कंपनी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया। उनके साथ मौके पर हथुआ विधानसभा के मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार सिंह अखिलेश प्रसाद सिंह श्रीकांत सिंह घनश्याम मिश्रा लक्ष्मीकांत मिश्रा वशिष्ठ मिश्रा श्यामा कांत सिंह सहित अनेको थे।
हमारा देश के अलावे पूरा विश्व जंग लड़ रहा है। उन्होंने आम जनता से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का अपील करते हुए कहा कि हमें इसे गंभीरता से लेनी होगी। मंत्री श्री सिंह क्षेत्र के दूबवलिया शुक्रवलिया बैरागी टोला सोनगढ़वा गनेशडूमर के अलावे क्षेत्र के दर्जनभर गांव का भ्रमण करते हुए इंद्रभान चक गांव में पहुंचकर आम जनता की समस्या सुन रहे थे। उन्होंने बिरसा बथूआ गांव से कुंवर बथुआ गांव में जाने वाले सड़क का निर्माण कार्य धीमी गति से चलने पर संबंधित विभाग के इंजीनियर को मोबाइल पर फटकार लगाया। साथ ही सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। ग्रामीणों की शिकायत पर इंद्रभान चक गांव में खराब ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदलने के लिए बिजली कंपनी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया। उनके साथ मौके पर हथुआ विधानसभा के मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार सिंह अखिलेश प्रसाद सिंह श्रीकांत सिंह घनश्याम मिश्रा लक्ष्मीकांत मिश्रा वशिष्ठ मिश्रा श्यामा कांत सिंह सहित अनेको थे।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास