कोइनी बाजार टोला गांव में सुबह उठते ही दरवाज़े पर मिला शव
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (मांझा)- थाना क्षेत्र के कोइनी बाजार टोला गांव में सुबह सोकर उठे परिजनों ने दरवाज़े पर पड़े शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि उक्त गांव के लक्ष्मण साह 46 वर्षीय पूर्व में गांव में ही किराना दुकान चलाता था। दुकान मंदा चलने के कारण वह गांव में ही कुछ लोगो से ब्याजी उधार रुपये लेकर अपनी धंधा पानी चलाने लगा। इधर उधारी वाले पैसे की मांग के लिए दबाव बनाने लगे।उधार रुपये चुकाने के लिए वह किराना दुकान को बंद कर छपरा चला गया,और वहां पर राहुल सुधा आइसक्रीम गारखा रोड मुफलिस थाना छपरा कम्पनी में काम करने लगा।क़रीब 10 वषों तक बफ कम्पनी में काम करने के बाद 18 जुन को वह अपनी पत्नी से फोन पर बात किया तथा बोला कि मैं कल घर आ रहा हूं। परिजन जब शुक्रवार की सुबह सोकर उठे और दरवाजा खोला तो देखा कि दरवाजे के बाहर युवक का शव पड़ा हुआ है।शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी रामावती देवी की रो रो कर बुरा हाल हो गया है।मृतक के तीन लड़की व दो लड़के है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब