थावे थाना में पदस्थापित मुंशी जहरीली शराब कांड में बर्खास्त
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (थावे)- थावे थाना में पदस्थापित मुंशी पुष्पेन्द्र ओझा को टाउन थाना क्षेत्र के खजुरबानी जहरीली शराब कांड मामले में कर्तव्य के प्रति लापरवाही को देखते हुए डीजीपी ने उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया है।बताया जाता है कि 16 अगस्त 2016 को गोपालगंज के टाउन थाना क्षेत्र के खजुरबानी में जहरीली शराब पीने से 18 लोगों की मौत हो गई थी। जिसको लेकर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक रवि रंजन कुमार ने घटना के बाद नगर थाना में पदस्थापित सभी पदाधिकारी व जवान पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया था।उसके बाद सभी पर विभागीय कार्यवाही चल रही थी। थावे थाना में पदस्थापित मुंशी पुष्पेन्द्र ओझा उस समय नगर थाने में पीटीसी 416 सिपाही के पद पर कार्यरत थे।विभागीय कार्यवाही के बाद मुंशी को डीजीपी ने बर्खास्त कर दिया।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब