नई दिल्ली, (एजेंसी)। सीबीआई ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के वकील को गिरफ्तार किया है। इसपर अब महाराष्ट्र कांग्रेस की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई है। ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि इस मामले में यह देखना होगा कि सीबीआई ने कार्रवाई से पहले राज्य सरकार या हाईकोर्ट से इजाजत ली थी या नहीं। उन्होंने कहा कि महा विकास अघाड़ी सरकार को यह देखना होगा कि इसमें कोई गैरकानूनी काम तो नहीं हुआ। सचिन सावंत ने कहा, ‘अगर अनिल देशमुख के वकील को सीबीआई ने प्राथमिक रिपोर्ट लीक होने के मामले में गिरफ्तार किया है तो क्या यह अलग अपराध नहीं है? अगर यह अलग अपराध तो क्या उन्हें परमिशन लेने की जरुरत नहीं थी। उन्हें जांच करने या तो राज्य सरकार या फिर हाईकोर्ट से परमिशन लेनी चाहिए थी।’
कांग्रेस नेता कहा कि सीबीआई, दिल्ली स्पेशल पुलिस एक्ट के अंदर काम करती है। किसी अपराध की जांच राज्य का मुद्दा है। इसलिए अगर रिपोर्ट लीक हुई है तो सीबीआई राज्य पुलिस के साथ एफआईआर दर्ज कर सकती है। वो बिना किसी अथॉरिटी से इजाजत लिए किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकते हैं। महाविकास सरकार को इस मामले में जरुरी हस्तक्षेप करना होगा कि कही कुछ गलत तो नहीं हुआ है। सीबीआई ने पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के वकील और एक सब इंस्पेक्टर अभिषेक तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों पर देशमुख से जुड़ी प्राथमिक जांच रिपोर्ट को लीक करने का आरोप है। महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने अनिल देशमुख के वकील की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। अजीत पवार ने कहा, ‘हमारे पास इस मामले की पूरी जानकारी नहीं है और पुलिस से इस मामले में पूरी रिपोर्ट मांगी है।’


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण