नोएडा (उप्र), (एजेंसी)। नोएडा में सात समूह आवासीय परियोजनाओं और एक औद्योगिक इकाई पर वित्त वर्ष 2021-22 में पानी के बिल का 8.16 करोड़ रुपये का भुगतान बकाया है। नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार को इस मामले में नोटिस जारी किए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। एक आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार, जिन आवासीय परियोजनाओं का भुगतान लंबित है, उनमें एसोटेक कॉन्ट्रैक्ट्स (इंडिया) की दो इकाइयां और एसडीएस इंफ्राटेक, आम्रपाली ईडन पार्क डेवलपर्स, सुपरटेक लिमिटेड, लॉजिक्स इंफ्राटेक और रानी प्रमोटर की एक-एक इकाइयां शामिल हैं। दस्तावेज के अनुसार नोएडा के फेज-दो क्षेत्र में औद्योगिक इकाई जीटीएस प्राइवेट लिमिटेड को बकाए का भुगतान करना है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली