मेरठ, (एजेंसी)। फर्जी ट्रक चोरी के मुकदमे में वसूली करने वाले इंस्पेक्टर बिजेंद्र राणा को वांछित कर दिया हैं, जबकि भ्रष्टाचार के मामले में रंगे हाथ पकड़े गए हेडकांस्टेबल मनमोहन को एंटी करप्शन कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।इंस्पेक्टर सदर बिजेंद्र सिंह राणा अभी लापता है। उसकी तलाश में पुलिस ने दबिश दी, लेकिन सुराग नहीं लग सका। एस पी सिटी और सीओ क्राइम ने सदर थाने में इस मामले में लिखा-पढ़ी कराई है। थाने से रिपोर्ट मिलने पर कप्तान ने दोनों को निलंबित कर दिया। आरोप है कि इंस्पेक्टर और हेडकांस्टेबल ने मुजफ्फरनगर के विकार आमिर को अवैध हिरासत में रखकर जबरन रकम वसूली है।
मुजफ्फरनगर जिले के किदवई मोहल्ला निवासी विकार आमिर ने सदर बाजार इंस्पेक्टर बिजेंद्र राणा और हेडकांस्टेबल मनमोहन की शिकायत की थी। विकार का आरोप था कि ट्रक चोरी के फर्जी मामले में हेडकांस्टेबल मनमोहन अपने तीन साथियों के साथ उसे मुजफ्फरनगर से पकड़कर सदर बाजार थाने लाए थे, जहां पर इंस्पेक्टर बिजेंद्र राणा ने अवैध हिरासत में रखकर उसके साथ मारपीट की। विकार पर आरोप था कि उसने मसूरी जिला गाजियाबाद के इमरान का ट्रक खरीद कर काट दिया है। विकार और इमरान को आमने सामने बैठाकर एएसपी ने पूछताछ की, जिसमें विकार का कोई कसूर नहीं मिला और एएसपी ने विकार को छोड?े के आदेश दिए। इसके बाद भी इंस्पेक्टर ने विकार पर हेडकांस्टेबल मनमोहन से बात करने का दबाव बनाया। बात नहीं करने पर जेल भेजने की धमकी दी। मनमोहन ने उसे छोड?े की एवज में एक लाख की मांग की। इससे पहले भी इंस्पेक्टर ट्रक स्वामी इमरान और चालक अब्दुल करीम से तीन लाख ले चुके थे। विकार ने उन्हें 50 हजार की रकम दे दी। मंगलवार को बाकी की रकम विकार से लेते हुए एसपी सिटी की टीम ने हेड कांस्टेबल मनमोहन को रंगे हाथ पकड़ लिया था। पूछताछ में मनमोहन ने इंस्पेक्टर के कहने पर रकम लेने का आरोप लगाया। विकार की तहरीर पर मनमोहन और बिजेंद्र राणा को अवैध हिरासत में रखने, जान से मारने की धमकी देने और रिश्वत वसूली के आरोप में नामजद कर लिया गया। हेडकांस्टेबल और इंस्पेक्टर समेत पांच के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा लिखा गया है। दोनों पर निलंबन की कार्रवाई करते हुए हेडकांस्टेबल को जेल भेज दिया, जबकि इंस्पेक्टर की तलाश में टीम गठित की जा रही है। जल्द ही थाने में नए इंस्पेक्टर की तैनाती की जाएगी।-प्रभाकर चौधरी, एसएसपी।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस