राष्ट्रनायक न्यूज।
आज के समय में हर कोई अपने घर में प्लांट्स लगाना चाहता है। आंखों के सामने हरियाली मन को प्रफुल्लित कर देती है। भले ही आपके पास बिग गार्डन एरिया हो या फिर स्मॉल अपार्टमेंट, आपको टेरिस गार्डिनंग करनी हो या लिविंग रूम में पौधे रखने हो, उसके लिए सही गमले का चयन करना बेहद आवश्यक है। अमूमन मार्केट में तीन तरह के गमले मिलते हैं- प्लास्टिक, मिट्टी व सीमेंट के गमले। हर गमले की अपनी अलग खासियत है और इसलिए किसी को भी चुनने से पहले आपको इनके बारे में अच्छी तरह से जान लेना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको विभिन्न तरह के गमलों व उनके फायदे व नुकसान के बारे में बता रहे हैं, जिसके बाद आपके लिए निर्णय लेना काफी आसान हो जाएगा-
प्लास्टिक के गमले: गमलों में सबसे पहला नाम आता है प्लास्टिक के गमलों का। यह इन दिनों काफी पॉपुलर हैं। मार्केट में कई कलर में प्लास्टिक के गमले मिलते हैं, लेकिन आपको कभी भी ब्लैक कलर के गमले को नहीं चुनना चाहिए, क्योंकि यह हीट को अब्जॉर्ब करते हैं और इससे आपके प्लांट को नुकसान हो सकता है। अगर इन गमलों के फायदों की बात की जाए तो यह अधिक सस्ते, लाइटवेट, ड्यूरेबल, क्लीन करने में आसान होते हैं। लेकिन अगर आप एक ऐसे प्लांट को लगाना चाहते हैं, जिन्हें डायरेक्ट सनलाइट की जरूरत हो तो उसके लिए यह गमले अच्छे नहीं माने जाते। साथ ही अगर प्लास्टिक गमले खरीदने के बाद उनमें छेद करके डेनेज सिस्टम को बेहतर ना बनाया जाए तो पानी के कारण पौधों के सड़ने की संभावना काफी अधिक हो जाती है।
सीमेंट के गमले: यह कई आकार में मिलते हैं, लेकिन सीमेंट के कारण बने होने के कारण यह काफी हैवी होते हैं, जिसके कारण इनके भी जल्दी टूटने की कोई संभावना नहीं होगी। हालांकि, इनके साथ एक समस्या यह होती है कि वजन अधिक होने के कारण इन्हें मूव करना आसान नहीं होता। साथ ही यह अपेक्षाकृत अधिक महंगे होते हैं, इसलिए अगर आप एक सस्ता गमला ढूंढ रहे हैं तो सीमेंट के गमले आपको निराश कर सकते हैं। वहीं सीमेंट या सिरेमिक गमलों के साथ एक परेशानी यह भी है कि यह मिट्टी के पीएच लेवल को डिस्टर्ब कर सकते हैं।
मिट्टी के गमले: यह एक ऐसे गमले हैं, जिनका इस्तेमाल लंबे समय से घरों में किया जाता रहा है। इन गमलों की एक खासियत यह होती है कि इसमें आप किसी भी प्लांट को आसानी से लगा सकती हैं। साथ ही इन्हें डायरेक्ट सनलाइट में भी आसानी से रखा जा सकता है। चूंकि यह डिफरेंट शेप्स व साइज में अवेलेबल हैं, इसलिए आप कहीं पर भी इन्हें इस्तेमाल कर सकती हैं। बस इनके साथ एक समस्या यह होती है कि गर्मी के दिनों में इन्हें अधिक पानी की आवश्यकता हो सकती है।
मिताली जैन
More Stories
चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से लोग परेशान, खरीफ फसलों पर पड़ रहा प्रतिकूल असर
दर्द मे उपयोगी साबित हो रहा है फिजियोथेरेपी
मंकीपॉक्स से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइन