नई दिल्ली, (एजेंसी)। तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी सोमवार 6 सितंबर को एऊ प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हो सकते है। एक हिंदी मीडिया चैनल के खबर के मुताबिक, ईडी ने अभिषेक को कोयला तस्करी के मामले की जांच के सिलसिले में समन भेजा है। अभिषेक की पत्नी को भी एऊ के सामने पेश होने को कहा गया है लेकिन कोरोना का हवाला देते हुए पत्नी से उनके आवास पर ही पूछताछ करने का अनुरोध किया है।अभिषेक रविवार शाम को कोलकाता से दिल्ली रवाना होंगे।ईडी घोटाले में धनशोधन के पहलू की जांच कर रही है।
जानकारी के लिए बता दें कि, ईडी ने इस साल की शुरूआत में इस केस को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी तथा उनकी पत्नी को पूछताछ के लिए तलब किया है। टीएमसी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए , राजनीतिक बदले की भावना को देखते हुए अभिषेक पर यह कार्रवाई की जा रही है। साथ ही कहा कि, अभिषेक कानून का पालन करेंगे। इससे पहले 28 अगस्त को ईडी ने अभिषेक को नोटिस भेजा था।
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन