नई दिल्ली, (एजेंसी)। तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी सोमवार 6 सितंबर को एऊ प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हो सकते है। एक हिंदी मीडिया चैनल के खबर के मुताबिक, ईडी ने अभिषेक को कोयला तस्करी के मामले की जांच के सिलसिले में समन भेजा है। अभिषेक की पत्नी को भी एऊ के सामने पेश होने को कहा गया है लेकिन कोरोना का हवाला देते हुए पत्नी से उनके आवास पर ही पूछताछ करने का अनुरोध किया है।अभिषेक रविवार शाम को कोलकाता से दिल्ली रवाना होंगे।ईडी घोटाले में धनशोधन के पहलू की जांच कर रही है।
जानकारी के लिए बता दें कि, ईडी ने इस साल की शुरूआत में इस केस को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी तथा उनकी पत्नी को पूछताछ के लिए तलब किया है। टीएमसी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए , राजनीतिक बदले की भावना को देखते हुए अभिषेक पर यह कार्रवाई की जा रही है। साथ ही कहा कि, अभिषेक कानून का पालन करेंगे। इससे पहले 28 अगस्त को ईडी ने अभिषेक को नोटिस भेजा था।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस