क्लीनिक में घुसकर डॉक्टर एवं अंगरक्षक से मारपीट करने और जेब से रुपए निकालने के मामले में प्राथमिकी दर्ज
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (कटेया)- स्थानीय थाना क्षेत्र के कटेया बाजार में डॉक्टर अमरेश पांडेय के क्लीनिक में घुसकर मारपीट करने एवं रुपए छीनने का मामला प्रकाश में आया है। वही पीड़ित अंगरक्षक कवलरहीं गांव निवासी भरत यादव ने थाने में दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि दिनांक 17 जून 20 को खुदीछापर निवासी पप्पू सोनार अपनी पिकअप गाड़ी क्लिनिक के सामने खड़ा करने लगा। डॉक्टर साहब के कहने पर मैं उससे बोला कि एक हफ्ता से गाड़ी यहां लगाते हो और पीछे क्यों नहीं लगाते। इसी बात पर मुझसे उलझ गया और बाद में गाड़ी लेकर चला गया। जो घर जाकर सुनियोजित तरीके से खुदीछापर निवासी विजय सोनार सहित 14 लोगों को लेकर आया। जो मुझे लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से मारने लगे।मैं जान बचाकर क्लिनिक के अंदर घुस गया। जहां उक्त लोग घुस कर मुझे मारपीट कर घायल कर दिया और मेरे जेब से 15 हजार रुपए निकाल लिए। वही बचाने आए डॉ अमरेश पांडेय को भी उक्त लोग मारपीट कर उनका शर्ट फाड़ दिए और उनकी जेब से 25 हजार रुपए निकाल लिए एवं क्लीनिक में मौजूद उपकरण भी लेकर चले गए। वहीं पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास