उचकागांव में जून माह से डीबीटी के माध्यम से लाभूकों के खाते में भेजा जाएगा पोषाहार की राशि
- उचकागांव प्रखंड के 178 आंगनबाड़ी केंद्रों के 16096 लाभुकों को मिलेगा डीबीटी से सीधे लाभ
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (उचकागांव)। उचकागांव प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 14 पंचायतों और मीरगंज नगर क्षेत्र में संचालित सभी 178 आंगनबाड़ी केंद्रों के 16096 लाभुकों को अनलॉक वन के दौरान कुपोषण से मुक्ति के लिए जून माह से केंद्र बंद रहने तक सरकारी स्तर पर मिलने वाले लाभ के समानांतर राशि डाइरेक्ट बेनीफीट ट्रांस्फर स्कीम से सीधे लाभूकों के खाते में भेज दिया जाएगा। इस सरकारी राशि से लाभुक पोषाहार खरीद कर कुपोषण से मुक्ति पा सकते हैं।
इस संबंध में उचकागांव प्रखंड के सीडीपीओ रघुवंश कुमार सिंह ने कहा कि प्रखंड के 178 आंगनबाड़ी केंद्रों के लाभुकों के खाते में राशि भेजने के लिए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविकाओं के माध्यम से केंद्र में नामांकित लाभुकों के बैंक पासबुक और आधार कार्ड की छायाप्रति जमा करा कर डाटा तैयार किया जा रहा है। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के सभी लाभुकों का डाटा तैयार करने के बाद उसे समाज कल्याण विभाग पटना को उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके बाद एनआईसी पटना के द्वारा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम से सीधे लाभूकों के खाते में सरकारी राशि भेज दी जाएगी। इस योजना का लाभ पाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित लाभुक विभाग के वेबसाइट पर जाकर सीधे ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना का लाभ पा सकते हैं। इस संबंध में उचकागांव सीडीपीओ रघुवंश कुमार सिंह ने प्रखंड के सभी महिला पर्यवेक्षकाओं के साथ बैठक कर केंद्रवार लाभुकों के जमा हुए सभी डाटा की अद्यतन जानकारी ली। वहीं सभी लाभुकों के जल्द से जल्द डाटा तैयार कर विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि उचकागांव प्रखंड के 178 आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित 4928 कुपोषित बच्चों को 200 रुपए, 2112 अति कुपोषित बच्चों को 300 रुपए, 1408 गर्भवती और 1408 गर्भ धात्री महिलाओं को 237.50 रुपए और आंगनबाड़ी केंद्रों में स्कूल पूर्व शिक्षा प्राप्त कर रहे 7040 बच्चों को 135 रुपए प्रति माह की दर से विभाग के माध्यम से प्रतिमाह सरकारी राशि सीधे लाभूकों के खाते में भेजे जाएंगे।
More Stories
चैनपुर सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीसरे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मारपीट में दो महिला सहित 3 लोग घायल, 4 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
34 बोतल देसी शराब के साथ दो शराब तस्कर गिरफ्तार