रघुआ-जमसड़ प्लस टू स्कूल के दो शिक्षकों का हुआ तबादला
- प्रभार को लेकर एक साल चल रहा था विवाद
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (उचकागांव)- प्रखंड के स्वामी प्रकाशानंद माध्यमिक सह इंटर कालेज रघुआ-जमसड़ में प्रभारी प्राचार्य को लेकर पिछले एक वर्ष से चल रहे विवाद के बीच विभाग ने दो विवादित शिक्षकों को तबादला कर दिया है। इनमें पूर्व प्राचार्य नंदलाल मांझी व वर्तमान प्रभारी प्राचार्य मुकेश प्रसाद शामिल है। जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्रांक 151 दिनांक,18-03-20 के आलोक में डीडीसी आर सज्जन ने विद्यालयी पठन-पाठन एवं प्रशासनिक कार्यों में चले आ रहे गतिरोध को देखते हुए पूर्व प्रभारी नंदलाल मांझी को राज नारायण प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय भोरे तथा मुकेश प्रसाद को प्लस टू स्कूल लड़ौली में स्थानांतरित कर दिया है। साथ ही स्कूल के वरीय शिक्षक संतोष कुमार साह को प्रभारी प्राचार्य के पद पर प्राधिकृत किया गया है। स्कूल के वर्त्तमान प्रभारी मुकेश प्रसाद को निदेश दिया गया है कि वह अविलंब समस्त प्रभार शिक्षक संतोष कुमार साह को सौंप दें। जिससे विद्यालय का कार्य सुचारू ढंग से संचालित हो सके। पूर्व प्राचार्य नंदलाल मांझी के द्वारा अवैध वसूली को लेकर इंटर के कला और विज्ञान संकाय में आवंटित सीट से अधिक नामांकन कर लिया गया था। जिसमें नामांकन और पठन-पाठन के बावजूद भी सैकड़ों छात्र इंटर की परीक्षा देने से वंचित रह गए थे। जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास मामला पहुंचने पर संज्ञान लेते हुए प्राचार्य नंदलाल मांझी के विरुद्ध उचकागांव थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था। जिसे विभाग द्वारा पुनः निलंबन मुक्त किया गया था। निलबंन मुक्त होने के बाद भी मुकेश प्रसाद के द्वारा उन्हें प्रभार नहीं सौंपा जा रहा था। जिससे विद्यालय में अराजकीय माहौल बन गया था। जिसके बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए दोनों का तबादला कर दिया गया है।
More Stories
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण सामान्य अध्ययन
✅सामान्य अध्ययन✅
प्रमुख उत्पादन क्रान्तियां, एक नजर में जाने