पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार जबकि पुलिस को चकमा दे एक हुआ फरार
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (कटेया)- थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के देवरिया गांव से शनिवार को चोरी की बाइक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जबकि एक व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि पुलिस सहायक अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार क्षेत्र में भ्रमणशील थे। तभी उन्हें सूचना मिली की देवरिया गांव में लालू चौहान के कुछ चोर इकट्ठा होकर बाइक की खरीद बिक्री कर रहे हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जब उक्त जगह पहुंची तो पुलिस को देख एक व्यक्ति बाइक से भाग गया। जबकि एक व्यक्ति को पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया। नाम पूछने पर देवरिया गांव निवासी लालू चौहान बताया। साथ ही भागने वाले का नाम थाना क्षेत्र के छितौना गांव निवासी पिंटू चौहान बताया। जब लालू चौहान एवं उसके घर की तलाशी ली गई तो एचएफ डीलक्स बाइक बरामद किया गया। जब बाइक के कागजात की मांग की गई तो नहीं दिखा सका। साथ ही बताया कि उक्त बाइक पिंटू चौहान के साथ मिलकर चोरी की है। वहीं पुलिस ने बरामद बाइक एवं लालू चौहान को गिरफ्तार कर थाने लाई।साथ ही फरार हुए पिंटू चौहान की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब