दुर्गामंदिर परिसर में प्रसाद के आड़ में बिकता था शराब, दुकानदार गिरफ्तार
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (थावे)- ऐतिहासिक दुर्गामंदिर परिसर में प्रसाद की दुकान पर पुलिस ने छापा मारकर 44 बोतल शराब के साथ ही दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया ।पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दुर्गामंदिर परिसर स्थित प्रसाद की दुकान में छापेमारी की।छापेमारी के दौरान प्रसाद की दुकान की काउंटर के नीचे प्लास्टिक का एक बोरा पाया गया।बोरा की तलाशी लेने पर 44 बोतल देशी शराब बंटी बबली बरामद हुआ।मौके पर ही दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार दुकानदार गजाधर टोला गांव के लग्नदेव शर्मा का पुत्र निडू शर्मा बताया जाता है।जिसके विरुद्ध शराब अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मंदिर परिसर में प्रसाद की दुकान पर अबैध रूप से शराब बेचने का मामला सामने आया है । अब मन्दिर परिसर में स्थित सभी प्रसाद की दुकानों पर औचक छापेमारी की जायेगी।साथ ही उन्होंने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में दुकान को सील कर हमेशा के लिए हटा दिया जायेगा। छापेमारी के दौरान एसआई शैलेन्द्र कुमार पप्पू व एएसआई श्रीराम ठाकुर सहित पुलिस बल शामिल था।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब