नई दिल्ली, (एजेंसी)। झारखंड विधानसभा में हाल में ही नमाज के लिए एक कमरे को आवंटित किया गया है। इसको लेकर राज्य में विवाद जारी है। भाजपा लगातार झारखंड सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगा रही है। इन सब के बीच ऐसा ही कुछ मामला अब उत्तर प्रदेश और बिहार में भी उठने लगा है। उत्तर प्रदेश और बिहार के विधायक ने भी धार्मिक आस्था के लिए विधानसभा में कमरे के आवंटन को लेकर मांग उठाई है। उत्तर प्रदेश में नमाज के कमरे की मांग: उत्तर प्रदेश के कानपुर के विधायक इरफान सोलंकी ने विधानसभा में नमाज के लिए अलग कमरे की मांग की है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में इस तरह की व्यवस्था होनी चाहिए। समाजवादी पार्टी के इस विधायक ने कहा कि सत्र के दौरान नमाज पढ़ने में दिक्कत होती है। ऐसे में आस्था को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया जाना चाहिए।
बिहार में भी उठी मांग: यूपी की तरह बिहार में भी इस तरह के कमरे की मांग उठने लगी है। भारतीय जनता पार्टी के विधायक हरि भूषण ठाकुर ने मांग की है कि बिहार विधानसभा में हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए अलग से कमरा बनाया जाए। साथ ही साथ उन्होंने तो मंगलवार को छुट्टी भी घोषित करने की बात कह दी है। भाजपा विधायक ने कहा कि संविधान सभी को बराबरी का हक देता है। अगर नमाज के लिए कमरा मिलता है तो हनुमान चालीसा के लिए क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि इसके लिए बिहार विधानसभा अध्यक्ष से बात करेंगे।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल