नई दिल्ली, (एजेंसी)। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से चल रहे विवाद के बीच लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने नया संगठन बना लिया है। शिक्षक दिवस के मौके पर अपने घर पर एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने इसके बारे में बताया। तेज प्रताप के नए संगठन का नाम छात्र जनशक्ति परिषद रखा गया है। इस संगठन का प्रमुख खुद तेज प्रताप यादव है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि इसका गठन छात्रों के मुद्दे को लेकर संघर्ष करने के लिए किया गया है। गर्म मिजाज वाले तेज प्रताप यादव ने कहा कि इसका मकसद राजद को सशक्त करने का है। यह एक तरीके से नया सामाजिक संगठन है। यह शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को उठाने का काम करेगा। तेज प्रताप यादव ने कहा कि इसके जरिए बिहार में नए आंदोलन की शुरूआत की जाएगी जो दूसरे राज्यों तक भी पहुंचेगा। तेज प्रताप ने दावा किया कि यह छात्रा राजग से अलग काम करेगा। इसे अलग से पंजीकृत कराया गया है।
तेज प्रताप यादव ने यह भी साफ कहा कि उनका यह छात्र संगठन अलग नहीं है। यह राजद का अभिन्न हिस्सा होगा और इसका उद्देश्य पार्टी को मजबूत करना है। उसमें नई जान फूंकना है। दूसरी ओर राजद में भी साफ कह दिया है कि इसका कोई राजनीतिक अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बताया, ‘‘इसमें कोई राजनीतिक अर्थ नहीं पढ़ा जाना चाहिए। तेजप्रताप पहले से ही एक सहायक संगठन धर्मनिर्पेक्ष सेवक संगठन के प्रमुख हैं। इसी तरह उनका नया राजनीतिक उपक्रम पार्टी को मजबूत करने की दिशा में काम करेगा. छत्र राजद को कोई खतरा नहीं है।”


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल