जयपुर, (एजेंसी)। राजस्थान की अलवर जिला पुलिस ने 21 वर्षीय विवाहिता के साथ चलती कार में कथित सामूहिक बलात्कार के आरोप में दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार को सदर थाना क्षेत्र की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कहा, ‘‘पीड़ित महिला ने बताया कि वह बाइक पर अपने पति के दोस्त के साथ सिलीसेढ झील घूमने गई थी। मोटर साइकिल में पेट्रोल खत्म होने पर उसके साथ आया व्यक्ति पेट्रोल पंप चला गया था। पीड़िता सड़क पर अकेली थी। उसने वहां से गुजर रही एक कार से लिफ्ट मांगी जिसमें दो युवक सवार थे।’’ उन्होंने बताया, ‘‘आरोपी युवक महिला को सुनसान इलाके में ले गये और वहां उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। कार दिल्ली नंबर की थी।’’ उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस