नई दिल्ली, (एजेंसी)। हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने आज कई मसलों को लेकर संवाददाताओं को संबोधित किया। इसी दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से पंजाब के किसान वहां के मुख्यमंत्री को लड्डू खिलाकर गए वैसे ही यहां के किसानों को भी हमारे मुख्यमंत्री को लड्डू खिलाना चाहिए। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक जेपी दलाल ने कहा कि गन्ना किसानों और गन्ना मिल की स्थिति, चीनी के भाव सहित कई विषयों पर चर्चा हुई। पिछले साल की सारे निजी और कोआपरेटिव चीनी मिल की रिकवरी गन्ने की क्ववालिटी कमजोर रहने की वजह से 0.34 घटी है। इस बार रिकवरी पिछले साल के 10.58 से घटकर 10.24 आई है।
जेपी दलाल ने दावा किया कि पंजाब में पिछले 4 साल से गन्ने का भाव 310 रुपये प्रति क्विंटल था। चुनाव आए हैं तो उन्होंने 50 रुपये बढ़ाकर 360 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया। किसान पंजाब के मुख्यमंत्री को लड्डू खिलाकर आए। हरियाणा में 350 रुपये प्रति क्विंटल था हम इसे 362 रुपये प्रति क्विंटल करते हैं। जेपी दलाल ने आगे कहा कि यह देश में सबसे अधिक है। किसान नेताओं से प्रार्थना है कि जिस तरह से पंजाब के मुख्यमंत्री को लड्डू खिलाकर गए तो शालीनता दिखाते हुए उनका हमारे मुख्यमंत्री को भी लड्डू खिलाने का दायित्व बनता है।
आपको बता दें कि किसान आंदोलन को लेकर सबसे ज्यादा उग्र प्रदर्शन इस वक्त हरियाणा के करनाल में ही हो रहा है। कई मांगों को लेकर लगातार किसान नेता सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। करनाल में जिला मुख्यालय में प्रदर्शनरत किसानों का धरना ‘‘अनिश्चितकाल’’ तक के लिए जारी रहने के बीच हरियाणा सरकार ने बृहस्पतिवार आधी रात तक जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं का निलंबन बढ़ा दिया है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण